राष्ट्रीय सेवा योजना

राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकासहेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एक शैक्षिक विस्तार सेवा है। इसकीगतिविधियां स्वयं सेवकों को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित कर समाजसेवा का अवसर प्रदान करती हैं।इससे उनका व्यक्तित्व तो निखरता ही है, साथ हीभविष्य में वे कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।

इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तरमहाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाईयां सक्रिय हैं।

इसके अंतर्गत दो प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन होता है:

1.      नियमित गतिविधि इसके अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक विद्यार्थी को स्वयं सेवक केरूप में एक वर्ष में कम से कम 120 घंटे का समाज कार्य करना पड़ता है।और दो वर्ष कीअवधि में 240 घंटे का समाज कार्य पूरा करने पर उसे विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाता है।

2.      विशेष शिविर कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना  प्रत्येक इकाई द्वारा वर्ष में एक सात दिवसीयविशेष शिविर का आयोजन किसी ग्राम में किया जाता है। इसमें भाग लेने वाले स्वयं सेवक अच्छे नागरिक के रूप अपने कर्तव्य का अनुभवकरते हैं तथा समाज की ओर अपने दायित्व को समझते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभ                                      

विद्यार्थियोंके व्यक्तित्व विकास के साथ ही उन्हें ज़िम्मेदार नागरिक बनने में सहायता करतीहै। साथ ही अच्छे भविष्य के निर्माण में भी सहायक है। शासकीय तथा अशासकीय सेवाओंमें इन प्रमाण पत्रों से अतिरिक्त लाभ मिलते हैं। उच्चतर कक्षाओं में प्रवेश केलिए प्रमाण पत्र धारकों को अतिरिक्त बोनस अंक मिलते हैं।